गोपालगंज के कटेया में सड़क किनारे पेड़ की छाव में बैठे लोगों को एक अनियंत्रित टेंपो ने मारी ठोकर
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र अन्तर्गत पंचदेवरी प्रखंड के गिरिधर पोइया में सड़क किनारे पेड़ की छाव में बैठे लोगों को एक अनियंत्रित टेंपो ने ठोकर मार दी। जिससे एक बच्चा सहित पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटता स्थल पर मौजूद स्थानीय पुलिस व आसपास के लोगों ने उन्हें डेरवा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस ने उग्र भीड़ को समझाते हुए शांत कराया।
बताया जाता है कि पंचदेवरी प्रखंड के गिरिधर पोइया गांव के पास पकड़ी के नीचे एक बांस के बने चेचरे पर सुभावती देवी, पंकज यादव व गीता देवी व उनका पोता आर्यन कुमार बैठकर छावं का आनंद ले रहे थे। इसी बीच यूपी के तमकुही से फल लेकर आ रही तेज रफ्तार टेंपो ने ठोकर मार दी। जिससे चारों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। उसके बाद अनियंत्रित टेंपो एक बिजली के पोल में जाकर टकरा गई। जिससे टेंपो पलट गई। और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसे चला रहा चालक संतोष सिंह भी जख्मी हो गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय पुलिस व आसपास के लोगों ने सभी घायलों को डेरवां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।