आक्रोशित व्यवसाइयों ने कराया बाजार बन्द
गोपालगंज शहर के मौनिया चौक पे बुधवार की शाम हुए गोलीबारी के मामले में हिरासत में लिए गए दो व्य्सायी सतीश व विक्की के विरोध में प्रशाशन के खिलाफ आक्रोशित दुकानदारों ने शहर की दुकानो को बंद करवाते हुए प्रशाशन के विरुद्ध नारेबाजी की। हिरासत में लिए गए व्य्सायी का प्रतिष्ठान शहर के श्याम सिनेमा रोड पर स्थित “ब्लू स्टार” नाम से है। आक्रोशित व्य्सायी श्याम सिनेमा रोड में सुबह 8 बजे से ही दुकानो को बंद करते हुए पुरे शहर की दुकानों को बंद करवाया। पुरे शहर में कुछ दुकाने बंद व कुछ खुली है। जनता के बीच कल शाम हुई गोली बारी की चर्चाऐ चल रही है और लोग हालात को देखते हुए सहमे हुए है। दोनों घायलों में से एक ललित सिंह गोरखपुर में भर्ती है जब की दूसरा घायल रंजन सिंह को गोरखपुर के डॉक्टर ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जहाँ इन लोगों का इलाज चल रहा है।