गोपालगंज में कुचायकोट विधायक ने गरीबो और जरुरतमंदो की सहायता के लिए की अनूठी पहल
गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा के जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय उर्फ़ अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय की चर्चा इस समय हर तरफ है. दरअसल पप्पू पाण्डेय ने पिछले दो साल से ग्रीन कार्ड योजना शुरू की है. इस ग्रीन कार्ड योजना से जुड़ने वाले लाभुको को उनके घर में शादी ब्याह के लिए उन्हें तत्काल 05 हजार रूपये की नगद सहायता की जाती है. जबकि घर में अचानक किसी के मौत , बच्चो के पढाई और खेती के लिए अनाज खरीदने को पैसे नहीं है. तब इस कार्ड के जरिये कोई भी लाभुक जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय से संपर्क कर सकता है. कार्ड धारी को तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाती है. विधायक का दावा है की पिछले दो साल में उनके कुचायकोट विधानसभा में करीब डेढ़ से दो लाख लोगो को इस कार्ड के जरिये लाभ पहुचाया जा चुका है.
आपने हेल्थ कार्ड, पिला कार्ड, लाल जैसी कई सरकारी योजनाओ के बारे में सुना होगा. लेकिन हम आपको एक ऐसे कार्ड के बारे में बताने जा रहे है जिसका सरोकार गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा से है. इस विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच इनदिनों ग्रीन कार्ड खूब प्रचालन में है. इस कार्ड पर वहा के स्थानीय जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय का फोटो और मोबाइल नम्बर दर्ज है. इस कार्ड को वहा की जनता को कैंप लगाकर मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है.
बिहार विधानसभा में प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के अध्यक्ष सह जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय ने बताया की साल में एक बार जब वे नए साल के मौके पर क्षेत्र का भ्रमण करते है. तब नए साल की शुभकामनाओ का कार्ड छपवाया जाता है. इस कार्ड पर उनके अलग अलग मोबाइल नम्बर होते है. जब भी किसी कार्ड धारी को कोई समस्या होती है तब वह इस फोन नम्बर से सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकता है. उनसे सम्पर्क कर आवास पर मौजूद होने के दौरान मिल सकता है. उनकी गैर मौजूदगी में उनके लोगो से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकता है. इस कार्ड से अबतक कई लोगो को नगद राशि की सहायता दी चुकी है. जबकि केस से सम्बंधित मामलों के निष्पादन के लिए तत्काल सम्बंधित विभाग के पास जानकारी दे दी जाती है. विधायक के मुताबिक उनके द्वारा दो तीन साल से यह कार्ड वितरण किया जा रहा है. जिससे लाखों लोग जुड़ कर लाभ ले रहे है.
कुचायकोट की रहने वाली पुष्पा देवी ने बताया कि वे दो साल से इस कार्ड से लाभ ले रही है. उनकी तबियत ख़राब होने पर विधायक जी ने उन्हें नगद राशी और इलाज का समुचित व्यवस्था किया. उन्हें अबतक इससे कई बार लाभ मिल चुका है.
कुचायकोट की रहने वाली उर्मिला देवी ने बताया की उन्हें भी विधायक जी के द्वारा यह कार्ड उपलब्ध कराया गया है. इस कार्ड पर कई नम्बर है. जिसके जरिये उनसे डायरेक्ट संपर्क कर सकता है. वे सबकी बात सुनते है. और तत्काल उसका निबटारा करते है. शादी में 05 हजार नगद,बीमार पड़ने पर डेथ होने पर या किसी भी मौके पर पैसे की जरुरत पड़ने उन्हें उपलब्ध कराया जाता है. विधायक के द्वारा सम्मान समारोह का भी आयोजन कर महिलाओ को बुजुर्गो को और बच्चो कोम पढने के लिए सामग्री उपलब्ध कराया जाता है. जो अपने आप में बड़ी बात है.
बहरहाल विधायक के द्वारा चलाया जा रहा यह ग्रीन कार्ड का लाभ सिर्फ कुचायकोट की जनता को नहीं मिलता है. बल्कि हथुआ और पटना में भी लोग इस कार्ड से लाभ ले रहे है.