गोपालगंज: आजादी का अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी का आयोजन
गोपालगंज के थावे स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज डायट में 75वें आजदी के अमृत महोत्सव के पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर डायट प्राचार्य डाक्टर अनुराग मिश्र के नेतृत्व में हर घर तिरंगा फहराने को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। रैली डायट परिसर से थावे रेलवे स्टेशन होते हुए थावे मन्दिर से गजाधर टोला होते वापस संस्थान की तरफ़ प्रस्थान किया गया। संस्थान में सभी प्रशिक्षुओं ने वादा किया की वे हर घर तिरंगा कार्यक्रम को अपने आस पास के लोगों को जागरूक करेंगे और स्वयं अपने घर के छतों पर तिरंगा फहरायेंगे।
इस कार्यक्रम में हयूमाना पिपूल टू पिपुल इण्डिया (एच पी पी आई) के डायट कोआर्डिंनेटर संतोष कुमार सिंह , व्याख्याता शुभांकर पाण्डेय, मदन मोहन राय, मोहम्मद नूरूदिन, रियाजद्दीन,मोहम्मद आलम, मोहम्मद ख़ुर्शीद आलम, मोहम्मद नायीम, चंद्र्प्रकाश द्विवेदी , राजन रजक मोहम्मद आरिफ, सिधार्थ, रविशंकर एवं समस्त डायट के कर्मचरियों ने भाग लिया।
.