गोपालगंज प्रशासन का स्वतंत्रता दिवस को लेकर बड़ा फैसला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर लगाया रोक
गोपालगंज. स्वतंत्रता दिवस को लेकर गोपालगंज प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। कोविड गाइडलाइन को लेकर इस बार किसी भी तरह के सांस्क्रतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। जिलाधिकारी ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की ओर से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी विभागों को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि पिछले 2 सालों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। यह तीसरा साल होगा जब सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। गोपालगंज जिला कोरोना के एक्टिव मरीजों में टॉप टेन में शामिल है। यहां कोरोना के 24 एक्टिव मरीज हैं, जिन्हे होम आइसोलेट किया गया है। ऐसे में जिला प्रशासन कोविड को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाह रहा।
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राजकुमार शर्मा ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आदेश जारी किया है। डीईओ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालयों में आयोजित नहीं करने को कहा है। कोविड गाइडलाइन का हवाला देते हुए सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं।
.