गोपालगंज: शौच करने के जाने के क्रम में सात वर्षीय बच्ची का पैर फिसला, तालाब में डूबने से मौत
गोपालगंज के महम्मदपुर थाने के कुशहर गाँव में एक सात वर्षीय बच्ची की मौत शौच जाने के दौरान पैर फिसलने के कारण तालाब में डूबने से हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह महम्मदपुर थाने के कुशहर गाँव के बाबू अली अंसारी की सात वर्षीय पुत्री अफरीन खातून दो बच्चियों के साथ शौच के लिए गाँव स्थित तालाब की ओर गयी थी। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और तालाब में डूब गई। डूबते देख दो बच्चियों ने दौड़ कर घर वापस लौटी और इसकी सूचना दी। परिजन दौड़कर आते तबतक अफरीन की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।