गोपालगंज के थावे में किराना दुकान में लगी आग, हजारो की संपत्ति जल कर हुई राख
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के जगमालवा गावँ के तुफैल मिया के किराना दुकान में आग लग गई जिस से हजारों की संपत्ति जल के राख हो गई।
बताया जाता है कि जगमालवा निवासी तुफैल मिया का किराना का दुकान थावे जगमालवा पथ काला खानपुर चिमनी के पास है । शानिवार के शाम अपना दुकान बंद कर के घर चले गए। रविवार की सुबह जब तुफैल मिया को जानकारी मिली की उनके दूकान में आग लग गया है तब वह अपने दूकान पहुचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पे काबू पाया गया। तब तक चावल, तेल, चीनी सहित हजारो की किराना दुकान सम्बन्धी सामग्री जल के राख हो गई थी। थावे पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। मौके पर सरपंच शोहराब आलम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।