गोपालगंज में हथुआ के चौक चौराहों पर चला जांच अभियान, एक दर्जन दुकानो को किया गया सील
गोपालगंज: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को हथुआ बाजार में हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन एव हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार के नेतृत्व में चौक चौराहों का जांच किया गया। जांच के दौरान बिना किसी काम के घूम रहे युवकों पर डंडे भी बरसाए गये एव उनसे उठक बैठक भी कराई गई। बाद में इन युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। हथुआ बस स्टैंड मोड़ के पास वाहनों की जांच की गई। बिना अनुमति के घूम रहे वाहन चालकों को चेतावनी दी गई एव बिना किसी कारण के घूम रहे वाहन चालको से जुर्माना भी किया गया।
हथुआ थानाध्यक्ष बिके सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। और इसी को लेकर सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को चेतावनी दी जा रही है। एसडीएम ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारो के लगभग एक दर्जन दुकानो को सील किया गया है।
इस दौरान हथुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी रवी कुमार, हथुआ अंचल पदाधिकारी बिपिन कुमार सिंह के अलावे हथुआ पुलिस बल मौजूद थी।