गोपालगंज के मांझा में छापेमारी के दौरान 7 कार्टून अंग्रेजी शराब एवं बोलेरो हुआ जब्त, 3 गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर से छापेमारी के दौरान चोरी के बोलेरो गाड़ी समेत 7 कार्टून अंग्रेज़ी शराब पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही साथ तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है की गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थानाध्यक्ष ने मिली गुप्त सुचना के आधार पर जब थाना क्षेत्र के दानापुर गाँव में छापेमारी की तो छापेमारी के दौरान 7 कार्टून अंगेजी शराब (750 ml के 60 बोतल एवं 350 ml के 12 बोतल) के साथ साथ चोरी का महिंद्रा बोलेरो गाड़ी नम्बर UP52R-5476 जब्त किया. साथ ही साथ तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी जानकी मांझी का पुत्र राकेश मांझी, नगर थाना क्षेत्र के भित्भेरवा निवासी संतोष सिंह का पुत्र गोलू कुमार एवं हरेन्द्र साह का पुत्र राज कुमार के तौर पर हुई है. तीनो शराब तस्कर को गिरफ़्तारी के बाद जेल भेज दिया गया.