गोपालगंज

गोपालगंज के कुचायकोट में शादी के दौरान अज्ञात अपराधियों ने बारातियों पर फेका तेज़ाब, 2 घायल

गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के मैरवा गांव मे आई एक बारात मे तेजाब के हमले मे दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। दोनो घायल युवको को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ स्थिति के गंभीरता को देखते हुए दोनो को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच मे जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव निवासी हृदया तिवारी के घर से कुचायकोट थाना क्षेत्र के मैरवा गांव निवासी सुरेन्द्र पान्डेय के घर सोमवार को बारात आयी थी। द्वारपूजा के बाद जयमाला की रस्म अदा की जा रही थी। सभी लोग खुशी और उत्साह के साथ शादी के रस्म का आनन्द ले रहे थे। घर के प्रांगण से लेकर बाहर सड़क तक लोग एकत्रित थे। इसी दौरान बाहर सड़क पर बाईक सवार दो युवक पहुचे और सड़क पर खड़े लोगो पर तेजाब फेक दिया। इसमें पहले कि लोग कुछ समझ पाते बाईक सवार वहा से भाग निकले। दूसरी तरफ़ तेजाब हमले द्वारा दो युवक शिकार हो कर सड़क पर गिर कर तड़पने लगे। बारात मे अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगो ने हमले मे घायल गोपालपुर थाना क्षेत्र के चाणी गाव निवासी साबिर अली तथा मिरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी भुषण पान्डेय को ईलाज के लिए सदर अस्पताल अस्पताल पहुंचाया, पर स्थिती की गंभीरता को देखते हुए दोनो घायलो को ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इधर प्राथमिक दर्ज करने के बाद पुलिस मामले के जांच मे जुटी है। गोपालपुर पुलिस भी जांच मे कुचायकोट पुलिस के सहयोग मे जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!