गोपालगंज डीएम राहुल कुमार ने कहा – “शौचालय घरों की शान होंगें और महिलाओं के लिए पर्दा”
दिसंबर तक जिले का पूर्वांचल और बैकुंठपुर प्रखंड खुले में शौच मुक्त हो जाएगा. शौचालय घरों की शान होंगें और महिलाओं के लिए पर्दा. यह बातें गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार ने बैकुंठपुर के ग्रामीण जनता व जनप्रतिनिधियों से कही. प्रखंड को खुला शौच मुक्त बनाने में तथा शौचालय निर्माण में बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाने की शपथ दिलाई गई. ग्रमीणों ने इस मुहिम को पूरा करने लिए शपथ लिया तथा भरोसा दिया कि वे दो माह में बैकुंठपुर को खुला शौच मुक्त बनाएंगे.
मंगलवार को बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत गोपालगंज डीएम राहुल कुमार ने एक जागरूकता सभा को संबोधित किया. सभा में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, वार्ड सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. सभा के दौरान डीएम राहुल कुमार ने कहा कि पंचायतों में वार्ड स्तर पर शौचालय का निर्माण होने से कई फायदे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ जहां घटनाओं पर विराम लगेगा वही कई बीमारियों से भी ग्रामीणों का बचाव होगा.
स्थानीय भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने भी स्वच्छता मिशन पर बल देते हुए लोगों से हाथ खुद खड़ा हो कर दो माह के अंदर बैकुंठपुर को शौचालय मुक्त बनाने में प्रशासन की सहयोग करने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि जिसके घर में शौचालय हो उसी के घर में लोग अपनी बिटिया का विवाह करें. अगर घर में शौचालय नहीं हो तो वैसी शादी का बहिष्कार करें और अपनी बेटियों को उस घर में न व्याहें.
डीडीसी दयाशंकर मिश्र ने कहा कि शौचालय निर्माण होने से स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता भी मुहैया की जा रही है. एसडीएम शैलेश कुमार दास ने भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया तथा केंद्र और राज्य सरकार की स्वच्छता मिशन को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि घरों में एक कमरा कम बनाएं लेकिन शौचालय का निर्माण जरूर करें. शिविर में सीओ राणा रंजीत सिंह, बीडीओ निभा कुमारी, एमओ दिलीप कुमार सिंह, सीडीपीओ उषा रानी मिश्रा, डॉ. संजय कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी , स्वच्छता मिशन के अधिकारी ,वार्ड सदस्य और ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी.