गोपालगंज: गंडक नहर से मिली अज्ञात युवती की शव, दुष्कर्म कर हत्या की जतायी जा रही है आशंका
गोपालगंज के उचकागांव थाना के चिमनी भठ्ठा पर काम करने वाली एक युवती से दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव को गंडक नहर में फेंक दिया गया। मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गंडक नहर पुल के समीप युवती का शव बरामद किया गया। युवती की शव की पहचान नहीं हो सकी है।
गोपालगंज में उचकागांव थाना के मकसूदपुर गंडक नहर पुल के समीप एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है। उसके गले में दुपट्टा लपेटा गया हुआ है जबकि दोनों हाथ को कपड़ा से बांधा गया है। शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि युवती किसी चिमनी भठ्ठा पर काम करती थी और दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसका शव गंडक नहर में फेक दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि महिला का दुपट्टा से गला घोंट कर हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए गंडक नहर में फेंक दिया गया है। जो कहीं से बहते हुए मकसूदपुर पुल के पास आकर फंस गया है। पुल के समीप शव मिलने की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बरामद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लेकिन शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवती चिमनी भठ्ठा पर काम करने वाली मजदूर है। वह आदिवासी क्षेत्र की बतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है।