गोपालगंज: प्रतिबंध के बावजूद महावीरी अखाड़ा में ऑरकेस्ट्रा का आयोजन, जमकर कराये गए अश्लील डांस
गोपालगंज में महावीरी अखाडा जुलुस में ऑर्केस्ट्रा सहित डीजे पर जहा पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। वही बावजूद इसके नगर थानाक्षेत्र में कई जगहों पर धर्म और संस्कृति के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गयी। यहाँ जमकर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया और इस आयोजन में पुलिस के जवान पर भी मौजूद थे। लेकिन उनके द्वारा भी कोई कारवाई नहीं की गयी।
दरअसल गोपालगंज डीएम अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर जिले के सदर अनुमंडल और हथुआ अनुमंडल में महावीरी जुलुस में किसी भी प्रकार के आर्केस्ट्रा और डीजे के बजाने पर रोक लगायी गयी है। धार्मिक उन्माद न हो और जिले में शांति वयवस्था कायम रखने के उद्देश्य से यहाँ महावीरी अखाडा के जुलुस में किसी भी तरह के हथियारों के प्रदर्शन, अश्लील डांस और तेज आवाज के साथ डीजे के आयोजन पर पूरी तरह रोक लगायी गयी है। लेकिन नगर थाना के हेमबरदाहा गाँव सहित कई गांवो में कल शनिवार को महावीरी अखाडा का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान जमकर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। आर्केस्ट्रा में बार बालाओ के द्वारा जमकर अश्लीलता परोसी गयी और घंटो भड़काऊ और अश्लील गाने पर लोग थिरकते रहे. सबसे हैरानी की बात यह है की यह सबकुछ नगर थाना पुलिस की मौजूदगी में हुआ। यहाँ लॉ एंड आर्डर के लिहाज से भारिस संख्या में पुलिस जवानों की ड्यूटी लगायी गयी थी। लेकिन आयोजको ने बिना कोई परवाह किये सरकारी आदेश की धज्जिया उड़ाते रहे और दिनभर धर्म और संस्कृति के नाम पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया।