गोपालगंज: ट्रक द्वारा आलू और लहसुन के बीच छिपा कर लाई जा रही शराब जब्त, दो गिरफ्तार
गोपालगंज में आलू और लहसुन के बीच छिपाकर हरियाणा के पानीपत से हथुआ के रास्तें सीवान ले जाई जा रही 382 कार्टन शराब पुलिस ने पकड़ कर जप्त कर लिया. वही पुलिस ने ट्रक के चालक सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया की पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 25 लाख रूपये है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच के रास्ते शराब की बड़ी खेप भागीपट्टी समउर होकर हथुआ के रास्तें सीवान जाना है. जिसके बाद पुलिस ने सीवान-मीरगंज मार्ग पर पर जाल बिछा दिया. वाहन जांच के दौरान एक हरियाणा नंबर की ट्रक मीरगंज थाना के छाप मोड़ पर दिखी. जिसे रोक कर पुलिस ने जांच किया तो आलू और लहसुन के बोरे के बीच में हरियाणा निर्मित ऑफिसर चॉइस शराब छुपाकर रखी हुई थी. पुलिस ने ट्रक की जांच कर उसको कब्जे में ले लिया तथा चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया चालक रमेश कुमार तथा खलासी सत्यवीर सिंह हरियाणा के यमुना नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर मुहल्ले के निवासी बताएं गये है. पकड़ी गई ट्रक हरियाणा नम्बर एच आर 67 -ए-8031 से हरियाणा के पानीपत से लोड़ कर सीवान ले जाई जा रही थी. पकड़ी गई विदेशी शराब 382 कार्टन है.