गोपालगंज के बरौली का कल्याणपुर पंचायत ओडीएफ घोषित, सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
गोपालगंज में रोज नए पंचायतो को ओडीएफ घोषित किया जा रहा है. इसी सिलसिले में आज शनिवार को बरौली प्रखंड का कलयाणपुर पंचायत खुले में शौच से मुक्त पंचायत घोषित किया गया. बरौली के कल्याणपुर पंचायत को ओडीएफ घोषित करने के लिए खुले में शौच से मुक्ति सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह का उद्घाटन डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने दीप जलाकर किया. इस कार्यक्रम का आयोजन कल्याणपुर हाई स्कूल के मैदान में किया गया था.
डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा की कल्याणपुर पंचायत के लोगो ने खुले में शौच से मुक्ति का जो संकल्प लिए है. वह इस पंचायत के उज्वल भविष्य की नीव रखेगा. यहाँ के लोगो ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए अपने पंचायत को खुले में शौच से मुक्त किया है. जो इस पंचायत के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से समृधि लेकर आयेगा. डीएम ने पंचायत के लोगो को शुभकामनाये देते हुए कहा की जल्द ही पूरा प्रखंड खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जायेगा. इस मौके पर डीएम ने ओडीएफ अभियान में शामिल ग्रामीणों और स्वच्छता दूत कर्मिओ को सम्मानित किया.
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी , सदर एसडीएम सहित बीडीओ और कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.