गोपालगंज नगर परिषद के कर्मिओ के हड़ताल का आज 9वां दिन, पुरे शहर में कचरे का अम्बार
गोपालगंज में नगर परिषद के कर्मिओ का हड़ताल अनिश्चितकालीन के लिए जारी है. कर्मिओ के हड़ताल पर चले जाने के कारण पुरे शहर में कचरे का अम्बार लग गया है. हर तरफ फैली गंदगी से बीमारी की आशंका बढ़ गयी है. जबकि गोपालगंज नगर परिषद् के अलावा मीरगंज , कटेया और बरौली नगर पंचायत के सफाई कर्मी भी हड़ताल पर चले गए है.
गोपालगंज नगर परिषद् के कर्मिओ के हड़ताल का आज नौवा दिन है. ये सफाई कर्मी नगर परिषद् के कार्यालय के सामने पिछले 09 दिनों से अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर है. इस कर्मिओ की मांग है की अतिक्रमण हटाने के दौरान जिन व्यावसायियो के द्वारा सफाई कर्मिओ के साथ मारपीट की गयी थी. उनके सफाई कार्य में लगे वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. वैसे आरोपी व्यवसायियो की जल्द से जल्द गिरफतारी हो. अपने इन्ही मांगो लेकर ये सैकड़ो सफाई कर्मी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए है.
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष छोटे लाल यादव ने बताया की अतिक्रमण हटाने के दौरान कर्मिओ के साथ मारपीट मामले में 21 लोगो को नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ नगर थाना में केस दर्ज किया गया है. बावजूद इसके अभीतक इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. इसी को लेकर वे हड़ताल पर है.
नगर परिषद् गोपालगंज के सफाई कर्मिओ के समर्थन में मीरगंज, बरौली और कटेया नगर पंचायत के सफाई कर्मी हड़ताल पर है. सभी कर्मिओ के हड़ताल पर चले जाने के कारण पूरे शहर में गंदगी का अम्बार लग गया है. शहर कचरे की ढेर में तब्दील हो गया है. कचरे और कूड़े की ढेर से लगातार बदबू निकल रही है. जिसकी वजह से बिमारिओ की आशंका बढ़ गयी है. जिले के ये हालात तब है जब जिले में ओडीएफ की मुहीम चल रही है. खुले में शौच से मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन शहर में ही गंदगी और कचरे से लोगो का जीना मुहाल हो गया है.
हालांकि इस मामले को डीएम अनिमेष कुमार प्रशासर ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने कहा की कर्मिओ के साथ मारपीट मामले में खुद जिला प्रशासन के द्वारा नगर थाना में केस दर्ज किया गया है. कुछ आरोपितो की गिरफ़्तारी भी हुई है. डीएम ने कहा की जो भी दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी. साथ ही अगर सफाई को लेकर यहाँ के हालात नहीं सुधरे तो जो दोषी है उनके खिलाफ भी कड़ी कारवाई की जाएगी.