गोपालगंज के एकडेरवा गांव से ट्रक समेत 500 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार
गोपालगंज नगर थाना के एकडेरवा से पुलिस ने 50 लाख की शराब पकड़ कर जब्त किया है। उसके साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।पकड़े गये ट्रक में लगभग साढ़े तीन लाख रुपया का आईभी फ्लूड डेकस्टोरेंज भी पाया गया है। जिसे पुलिस ने जब्त कर ड्रग विभाग को सूचित कर दिया। उक्त आईभी फ्लूड के बीच छुपाकर 500 कार्टन शराब लाई गई थी। पुलिस ने मौके से एक ट्रक के अलावा बिना नम्बर के बाइक भी बरामद किया है।
नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी पंजाब से शराब की बड़ी खेप लाकर थाना क्षेत्र में उतारने तैयारी चल रही थी। तभी सूचना के सत्यापन के लिए गश्त कर रहे उप निरीक्षक सुमन कुमार मिश्रा को पुलिस फोर्स के साथ भेजा गया। जहां एकडेरवा गांव के वशिष्ठ तिवारी के घर के सामने एक ट्रक खड़ी थी। तथा उसके पास लगभग छह लोग खड़े होकर उतरवाने के तैयारी में लगे थे। पुलिस जब मौके पर पंहुची तो वहां से अंधेरे का लाभ उठाकर तीन लोग फरार हो गये। जबकि तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोगो से पूछताछ के बाद पता चला की पकड़ी गई गाड़ी में शराब लदी है जो की पंजाब से लाइ गई है।
पकड़े गये तस्करों ने बताया की शराब का मुख्य माफिया सिंह लाइन होटल का मालिक सोनू सिंह है। वही मौके से फरार हुए लोगो में नगर थाना के भितभेरवा गांव प्रिंस कुमार राम, हरखुआ के संतोष श्रीवास्तव, सुन्दर पट्टी गांव के दीपक सिंह तथा उचकागांव थाना के शाम पुर ठकुराही गांव के बब्लू सिंह शामिल है। जबकि ट्रक यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के इमरान मिस्त्री का बताया गया है।पुलिस ने पूछताछ के बाद इन सभी पर एफआईआर दर्ज किया है।