गोपालगंज में तेज गति से जा रहे बाइक की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत, एक घायल
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के अधमौली गांव के समीप एनएच-28 पर तेज गति से जा रहे बाइक की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि महिला के साथ जा रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की मरीयम खातून अपने बहनोई के साथ किसी कार्य के लिए कुचायकोट थाना के बथना आयी थी। बाद में वापसी के लिए मरीयम खातून तथा उनके बहनोई हाईवे के किनारे खडा होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच तेज गति से आ रहे बाइक ने दोनों को टक्कर मार दिया। इस घटना में मरीयम खातून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके बहनोई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
इस संबंध में थाने में मृत महिला के पुत्र नुरैन अंसारी के बयान पर थाने में अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।