गोपालगंज के बीटेक के छात्र का दिल्ली में ट्रेन से गिरकर मौत, किसान पिता के अरमानों पर लगा गहरा चोट
गोपालगंज के इंजीनियरिंग के एक छात्र की दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन से कट कर मौत हो गयी। मृत छात्र कटेया थाना क्षेत्र के मोतीपुर निवासी राजा शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र सुनील शर्मा था।
बताया जाता है कि सुनील राजस्थान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था। 22 जुलाई की शाम घर आने के लिए राजस्थान से दिल्ली स्टेशन पर पहुंचा। ट्रेन में चढ़ने के दौरान भीड़ अधिक होने के कारण उसका पैर फिसल गया तथा वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया।
इधर,सुनील के अन्य साथी डिब्बे में सुनील को नहीं देख अगले स्टेशन पर उतर कर फिर दिल्ली स्टेशन पर लौटे। वहां जीआरपी द्वारा उनलोगों को घटना की सूचना मिली। जांच-पड़ताल के बाद जीआरपी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सुनील की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मोतीपुर गांव में मातम छा गया। शव लाने के लिए परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गये। मंगलवार की शाम तक सुनील का शव घर नहीं लाया गया था। मां लखपति देवी घटना के समय से ही बेसुध पड़ी हुई थी। बेटे का नाम लेकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी। आस-पास के लोग परिजनों को समझाने में लगे थे, लेकिन उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे।