गोपालगंज: गंडक नदी में 74 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, डुमरियाघाट में बढ़ रहा गंडक का जलस्तर
गोपालगंज: बाल्मिकीनगर डैम से मंगलवार को गंडक नदी के डाउनस्ट्रीम में 73 हजार 800 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान बराज से डिस्चार्ज लेवल में वृद्धि होने से गंडक नदी के जलस्तर में आज से वृद्धि की आशंका जताई जा रही है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के अनुसार बुधवार की दोपहर से गंडक के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो सकती है। हालांकि डिस्चार्ज लेबल 74 हजार रहने के कारण तटबंधों तथा गंडक के दियारे में किसी प्रकार का की क्षति नहीं होगी।
बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि सारण मुख्य तटबंध,जमींदारी बांध तथा राजस्व छरकियां पूरी तरह सुरक्षित है। तटबंधों पर विभागीय अभियंता पेट्रोलिंग कर रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन की ओर से तैनात होमगार्ड के जवान भी तटबंधों पर कैंप कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेपाल के तराई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के कारण डिस्चार्ज लेवल में बढ़ोतरी हुई है।
उधर बैकुंठपुर के अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने तटबधों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि फिलहाल सभी तटबंध सुरक्षित हैं। कहीं भी कटाव या पानी ओवरफ्लो करने की सूचना नहीं है।