गोपालगंज में जनरल स्टोर में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखो का समान जलकर हुआ राख
लगोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में स्थित एक जनरल स्टोर में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से लगभग 6 लाख का सामान जल कर राख हो गया। बाजार के आसपास के लोगों के लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार तारा नरहवा गांव निवासी मुमताज अली की राजापुर बाजार म जनरल स्टोर की दुकान है। सोमवार की रात मुमताज़ अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया। देर रात उसके पड़ोसी दुकानदार ने उसे दुकान में आग लगने की सूचना दी। जब मुमताज दुकान पर पहुंचा तब तक आग ने उग्र रूप ले लिया था। बजार वासियो ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और गोपालपुर थाने को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी और बजार वासियो के सहयोग से लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस आगजनी में लगभग 6 लाख रुपए का सामान जल कर खाक हो गया। घटना की जानकारी लगने पर जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर स्थिती की जानकारी ली और दुकानदार मुमताज को हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।