गोपालगंज: किसानों की समस्याओं के निपटारे के लिए उचकागांव के प्रत्येक पंचायत में खुलेगा कृषि कार्यालय
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड क्षेत्र के किसानों को अब अपनी समस्याओं के निपटारे के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब किसानों की समस्याओं के निपटारे के लिए प्रखंड के सभी 14 पंचायत में पंचायत भवन पर सरकार के निर्देश पर पंचायत कृषि कार्यालय खोलने के लिए सभी किसान सलाहकारों को निर्देश दिया गया है। अब सभी किसान सलाहकार किसानों की समस्याओं के निपटारे के लिए अपने पंचायत भवन पर बने पंचायत कृषि कार्यालय में सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक रहकर किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद उसका निपटारा करने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान बुधवार के दिन प्रखंड कृषि विभाग के द्वारा सभी किसान सलाहकारों को कार्यालय खोलने के लिए पेन, पेंसिल, फ्लैट फाइल, स्टैपलर, सहित 23 सामानों की किट को उन्हें उपलब्ध कराया गया।
मौके पर किसान सलाहकार राजकुमारी देवी, अनिता कुमारी, अमरेंद्र कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, योगेंद्र प्रसाद, मुन्ना शर्मा, गौतम पड़ित, सगीर आलम सहित काफी संख्या में किसान सलाहकार मौके पर उपस्थित थे।