गोपालगंज के पंचदेवरी में ग्रामीणों की शिकायत पर तीन दिनों की जांच के लिए पहुंची केंद्रीय टीम
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के खालगांव पंचायत के चकिया गांव में मनरेगा से हुए कार्यों में धांधली की आग में कई अफसर व जनप्रतिनिधियों के हाथ जलेंगे। केंद्रीय टीम के जांच में मिली गड़बड़ी के मामले में अधिकारी व जनप्रतिनिधि बक्से नहीं जाएंगे। माना जा रहा है कि तीन दिनों की जांच में केंद्रीय टीम को कई गड़बड़ियां मिली हैं।
बता दें कि मनरेगा के तहत पूर्व में खालगांव पंचायत के चकिया में सड़क की मिट्टीकरण व जलाशय की सफाई का कार्य हुआ था। इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय को शिकायत की गई थी। जिसके बाद गुरुवार को केंद्रीय टीम जांच करने पहुंची थी। टीम में डॉ एसएस चौहान व आशीष श्रीवास्तव थे। इनलोगों द्वारा कार्य स्थल की जांच की गई।ग्रामीणों व जॉब कार्ड धारकों से पूछताछ की गयी कि काम हुआ है या नहीं। पदाधिकारियों के द्वारा संबंधित कागजातों की भी जांच की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि तीन दिनों तक जांच की गई है। जांच के क्रम में कई गड़बड़ी पाई गई हैं। मुख्यालय को रिपोर्ट भेजा जा रहा है।