गोपालगंज में तीस हजार रुपए मूल्य के मनरेगा के ग्रैबियन और पौधों को शरारती तत्वों ने किया नष्ट
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ी गांव से सांखे खास घुडही टोला जाने वाले पथ पर मनरेगा मद से पंचायत समिति सदस्य द्वारा लगाए गए लगभग तीस हजार रुपए मूल्य के पौधों की सुरक्षा में लगाए गए ग्रैबियन और पौधे को गांव के कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रखंड के त्रिलोकपुर पंचायत के जमसड़ी गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य विशेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा अपने जमसडी गांव से सांखे खास घुडही टोला जाने वाले पथ पर मनरेगा के तहत पौधे लगाए गए थे। वहीं उसके सुरक्षा के लिए बांस से बने ग्रैबियन को लगाया गया था। शनिवार की देर रात गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा 50 से 60 पौधों की सुरक्षा में लगाए गए ग्रैबियन वहीं कुछ तैयार पौधों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे मनरेगा मद से लगाए गए लगभग तीस हजार रुपए मूल्य की मनरेगा मद की क्षति हो गई है। मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य विशेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा उचकागांव थाने में सूचना दी गई। सूचना के आधार पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी महावीर प्रसाद के द्वारा मामले में जांच पड़ताल किया गया। मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य विशेश्वर प्रसाद सिंह के आवेदन पर अज्ञात शरारती तत्वों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
.