गोपालगंज जिले के 241 सरकारी स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
गोपालगंज जिले के 241 सरकारी स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर 39 व प्रखंड स्तर 202 स्कूलों का चयन किया गया है । इस मौके पर स्कूल के छात्रों और अभिभावकों को शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
इस संबंध में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने तिथि निर्धारित कर अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति कर दिया है। ऐसी जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई है। डीएम के आदेश में बताया गया है कि राज्य के मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्कूली बच्चों और अभिभावकों को दी जाए जा रही है। ताकि इनिया समुचित लाभ बच्चों को मिल सके।
बताया गया है कि जिले में संचालित जन संवाद कार्यकम के तर्ज पर शिक्षा संवाद आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। डीएम द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले के 241 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस का आयोजन 15, 18 व 19 जनवरी तक तक कार्यक्रम का आयोजन होगा। निर्धारित तिथि के अनुसार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, दोपहर 01: 00 बजे से 2:30 बजे तक व शाम 03:00 बजे से 4:30 बजे तक किया जायेगा। निर्धारित अवधि में विद्यालयवार और पालीवार टीम का गठन करते हुए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
शिक्षा संवाद में भाग लेने वाले पदाधिकारियों द्वारा छात्र, छात्राओं और अभिभावकों को शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी और उनका फीड बैक प्राप्त किया जाएगा। कहा गया है कि शिक्षा संवाद में अभिभावकों के साथ अन्य ग्रामीण भी भाग ले सकते हैं। साथ ही जिस विद्यालय में कार्यक्रम होगा उस विद्यालय क्षेत्र के बीडीओ निर्धारित तिथि के लिए प्रचार-प्रसार करायेंगे। ताकि लोगों की सहभागिता हो सके।
जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा गया है कि विभागीय विहित प्रपत्र में शिक्षा संवाद आयोजित करने के बिन्दुवार दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। शिक्षा संवाद में मुख्यमंत्री बालिका साईिकल योजना, मुख्यमंत्री बालक साईिकल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यकम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन, छात्रवृत्ति योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट केडिट कार्ड योजना की विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग आदि फ्लैगशिप योजनाओं की चर्चा भी की जाएगी। अपर समाहर्ता, अनुमंडलीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन और श्रम अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी आदि कई पदाधिकारियों को विभिन्न विद्यालयों में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने और विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।