गोपालगंज में आई तेज आंधी पानी में गिरा घर की दिवार, एक महिला की मौत, 3 घायल
गोपालगंज में तेज आंधी पानी में घर की दिवार गिरने से एक ही परिवार के तीन 4 सदस्य जहा घायल हो गए. वही घायलो में एक वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना सिधवलिया के परसौनी गाँव की है. 70 वर्षीय मृतक महिला का नाम अभिराज देवी है वह सिधवलिया के परसौनी गाँव की ही रहने वाली थी. जबकि तीन घायलों में दो महिलाये और एक 4 साल का मासूम बच्चा शामिल है. सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित प्रिंस सिंह ने बताया की उसके घर में नवनिर्मित दीवार तेज आंधी पानी की वजह से भरभरा कर गिर गया. जिसमे घर के आंगन में बैठे एक ही परिवार की तीन महिलाये और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में उसकी 70 वर्षीय दादी की सिर में गंभीर चोट लगने से रास्ते में ही मौत हो गयी. जबकि उसकी चाची 45 वर्षीय अनुराधा देवी, उसकी बहन 16 वर्षीय शिखा देवी और भाई 4 वर्षीय किशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए है.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ कैप्टन एस के झा के मुताबिक मंगलवार की शाम 4 लोगो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमे एक महिला की मौत हो गयी है. जबकि तीन लोग अभी भी जख्मी है. घायलों की हालत अब खतरे से बाहर से है. बहरहाल इस घटना के बाद परसौनी गाँव में कोहराम मच गया है. यहाँ आंधी पानी से ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है.