गोपालगंज में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, फिर मिले 30 लोग कोरोना पॉजिटिव
गोपालगंज में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि बीमार लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। पिछले दस दिनों में ही तकरीबन चार सौ आठ कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि सिंतबर की तुलना में अक्टूबर में प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। फिलहाल औसतन तीस मरीज रोजाना कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
मंगलवार को जिले में कुल 30 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। सभी का सैंपल 4 अक्टूबर को लिया गया था। आरएमआरआई पटना में हुई जांच में ये सभी मरीज संक्रमित पाए गए हैं। कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी जा रही है। जबकि अधिक लक्षण वाले मरीजों को सरकारी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। संक्रमितों में जिले के विभिन्न प्रखंडों के निवासी शामिल हैं। जिले में अभी तक 4575 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 4062 रिकवर हो चुके हैं। अब तक कोरोना संक्रमित 7 की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान समय में जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 513 है।
लगातार मरीज मिलने के बाद भी जिलेवासी बाजारों व सड़कों पर काफी लापरवाही बरत रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है और मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग नहीं किया जा रहा है। उधर, जिला प्रशासन भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में विफल साबित हुआ है।