गोपालगंज: वैश्य महासभा ने अपने–अपने घरों पर उपवास रख लगातार हो रहे अपराध का किया विरोध
गोपालगंज: राष्ट्र वैश्य महासभा बिहार प्रदेश के निर्देश पर रविवार को शहर के आर्य नगर में वैश्य महासभा गोपालगंज इकाई ने अपने–अपने घरों पर उपवास रख राज्य में लगातार हो रहे अपराध का विरोध किया। उक्त बैठक वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष नारायण जी प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें राज्य में हो रहे हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार के विरोध में वैश्य महासभा के पदाधिकारियों द्वारा आक्रोश जाताया गया। इसके विरोध में देश व्यापी लॉक डाउन के चलते आवास पर ही एक दिवसीय उपवास भी व्यवसायीयों ने रखा।
प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सभी वैश्य साथियों को एकजुट होने की जरूरत है। अब समय आ गया है कि अपराध एवं जुल्म के खिलाफ डट कर मुकाबला करें। उन्होंने कहा कि हमारी जितनी भागीदारी होगी उतनी ही हर क्षेत्र में हिस्सेदारी होगी।
बैठक में बिहार प्रदेश महासचिव राजेश केशरी,कंचन प्रसाद गुप्ता,अरविंद कुमार पप्पू,अशोक कुमार सोनी, रामाधार प्रसाद गुप्ता, ज्योति बर्णवाल, रविरंजन प्रसाद, प्रत्युष कुमार परवीन, गोविंद बर्णवाल, राहुल गुप्ता, विनय गुप्ता, राजू कलवार, पवन कलवार, रामधुल गुप्ता, भोला गुप्ता, मोहित गुप्ता, लालबाबू प्रसाद आदि शामिल हुए।