गोपालगंज: एक बेबस माँ जान जोखिम में डालकर अपने बेटे को ट्रक के नीचे खड़े अपने पति को सौपती
गोपालगंज: कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन में कैसे लोग अपने घरो के लिये लौट रहे है. इसकी तस्वीर हम आप तक पंहुचा रहे है. ऐसी ही एक तस्वीर गोपालगंज के जलालपुर चेकपोस्ट से आई है. यहाँ आप देख सकते है की कैसे एक बेबस माँ अपने लाडले बेटे को ट्रुक के नीचे खड़े अपने पति को सौप रही है. अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसी तस्वीरे यहाँ रोज मिलती है. आप खुद देखिये और महसूस कीजिये की लोग अपने घरो के लिए पैदल ही निकल गए. रास्ते में कही कही उन्हें कोई ट्रक या अन्य सवारी मिल गयी तो उसी पर भेद बकरियो की तरह लद गए.
बिहार और यूपी की सीमा से सटे मजदूरो का जत्था हरियाणा से गोपालगंज के जलालपुर चेकपोस्ट पर पंहुचा था. यहाँ कई दर्जन लोग एक ट्रक पर बैठे थे. जिसमे महिलाओ की तादाद ज्यादा थी. ये महिलाये किसी तरह ट्रक से निचे उतर रही है. इसी ट्रक से एक माँ अपने करीब 5 साल के बच्चे को उसका हाथ पकड़कर उसे निचे उतारने की कोशिश कर रही है. निचे फर्श पर उसका पति हाथ फैलाकर बेटे को पकड़ने की कोशिश कर रहा है और उसे सकुशल निचे उतार भी ले रहा है. लेकिन थोड़ी से चुक या लापरवाही इस बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो सकता था.
ट्रक से उतरने के बाद यह परिवार किस तरफ मुड़ गया. इसकी जानकारी नहीं मिल पायी. यहाँ प्रतिदिन दस हजार से ज्यादा लोग पहुच रहे है. जिसकी वजह से दिनभर यहाँ अफरातफरी का माहौल रहता है. हांलाकि गोपालगंज जिला प्रशासन के द्वारा मजदूरो की परेशानी कम करने और उन्हें घर भेजने के लिए आज से दो ट्रेने चलाने का फैसला लिया है.