गोपालगंज: सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने पर मकसूदपुर की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
गोपालगंज में उचकागांव प्रखंड के मकसूदपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्राओं को पिछले वर्ष कक्षा 10 के परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने के बावजूद भी अब तक मुख्यमंत्री प्रोत्साहन, छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि नहीं मिल सकी है। यह स्थिति तब है जब ये छात्राएं इन योजनाओं की राशि पाने के लिए विद्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक के चक्कर काटकर थक चुकी हैं।
मामले में छात्राओं का कहना था कि कक्षा दस की पढ़ाई विद्यालय में सुचारू ढंग से करने के बावजूद उन्हें विद्यालय के माध्यम से मिलने वाले पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल सकी है।उन्हें हाई स्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किए हुए भी डेढ़ वर्ष से अधिक समय हो चुका है। इसके बावजूद भी उन्हें मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिल सकी है। सभी छात्राएं गरीब और अनुसूचित जाति की बताई जा रही है। इसके बावजूद भी उन्हें राशि नहीं मिलने के कारण उन छात्राओं की आगे की पढ़ाई गरीबी के कारण बाधित चल रही है। इस दौरान छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजकर सरकार की इन योजनाओं की राशि दिलाने की मांग की गई है।