गोपालगंज: कृषि विभाग के इनपुट अनुदान भरे जाने वाले वेबसाइट के सर्वर डाउन, किसान हुए परेशान
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के किसान कृषि विभाग के इनपुट अनुदान भरे जाने वाले वेबसाइट के सर्वर डाउन रहने के कारण परेशान हो गए हैं।
विदित हो कि किसानों के फसल की कटाई होने से पहले ही बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण फसलें बर्बाद हो गई। सरकार द्वारा फसल इनपुट अनुदान देने की घोषणा करने से किसानों को कुछ राहत मिलने के आसार देखें। 4 मई से वेबसाइट पर फसल इनपुट अनुदान का फार्म भरने थे। लेकिन वेबसाइट के नहीं खुलने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही हैं। क्योंकि ऋण लेकर खेती करने वाले किसानों के सामने भुखमरी की समस्या के साथ ही ऋण चुकाने की भी चुनौती सामने दिख रही है। जिसके कारण कृषि इनपुट अनुदान का फार्म नहीं भरे जाने से कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ किसानों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
कटेया प्रखंड के पटखौली, रामदास बगही, पड़रिया व अन्य पंचायतों के किसानों ने कहा कि अप्रैल माह में कृषि विभाग के द्वारा क्षति का आकलन कराया गया। लेकिन वेबसाइट नहीं खुलने से किसानों का कृषि इनपुट आवेदन नहीं भरा जा सका है।