गोपालगंज: माफियाओं का बढ़ता आतंक, 8 दिनों में दो जनप्रतिनिधियों की गोलियां से भून कर हत्या
गोपालगंज: रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक 2 सप्ताह में 18 लोगों की हत्या हुई है। वही गोपालगंज में 8 दिनों में दो जनप्रतिनिधियों को गोलियों से भून दिया गया। बिहार में शराब माफिया, टेंडर माफिया, बालू माफिया का आतंक है। ये बातें जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने गोपालगंज में कहीं। वे कल मंगलवार को थावे के धतिवाना पंचायत के मुखिया के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे।
दरअसल कल मंगलवार को धतिवना पंचायत के दलित मुखिया सुखल मुसहर की अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने कहा कि गोपालगंज में 8 दिनों में पंचायत समिति सदस्य और मुखिया दो लोगों की हत्या कर दी गई। पप्पू यादव ने कहा कि मुखिया सुखल मुसर की हत्या में गांव के ही दबंग अजय सिंह का हाथ है। अजय सिंह के द्वारा दलित मुखिया को जीत दर्ज करने के बाद भी धमकी दी गई थी। पप्पू यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में शराब माफिया, टेंडर माफिया और बालू माफियाओं की सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक 18 लोगों की हत्या कर दी गई। पूरे बिहार में अबतक 11 मुखिया की हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा की जब सत्ता पक्ष और विपक्ष की पार्टियां माफियाओं, बलात्कारी और अपराधी किस्म के लोगो को टिकट देगी तो यही होगा।