गोपालगंज के बथना कुटी में सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला की इलाज के क्रम में मौत
गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना के एनएच 28 बथना कुटी के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृत महिला यूपी के कुशीनगर जिला के तरेया थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की जैतून नेशा बताई जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला रविवार की दोपहर अपने पति हकीम मियाँ के साथ मोटरसाइकिल से गोपालगंज के तरफ से अपने घर जा रही थी। इसी क्रम में बथना कुटी के पास सड़क पार करने के क्रम में ट्रक के चपेट में आ गई जिससे महिला मोटरसाइकिल से उछलकर सड़क पर जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल महिला को उठाकर बथना कुट्टी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां महिला ने इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ट्रक चालक को हिरासत में लेकर घटना की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि महिला के परिजनों द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।