गोपालगंज: ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलटी, दब कर चालक की मौके पर हुई मौत
गोपालगंज में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के समीप गुरुवार की संध्या ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक उसी थाने के बनवा टोला कुचायकोट गांव के केदार भगत का 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुशवाहा था। आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रैक्टर में फंसे मृत चालक के शव को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार बनवा टोला गांव निवासी दीपक कुशवाहा ट्रैक्टर लेकर किसी काम से बेलवा गांव गया हुआ था। जहां से वापस लौटने के क्रम में ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई। जिसमें दबकर दीपक कुशवाह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों तक पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरा परिवार रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां आसपास के लोग परिजनों को संभालने में जुटे थे। थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि पंचनामा के आधार पर शव को परिजन को सौंप दिया गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।