गोपालगंज के कुचायकोट एनएच 28 पर चलना हुआ मुश्किल, हल्की बारिश होते ही गढे मे फस रहे है वाहन
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पहाडपुर से भठवा एनएच-29 खराब होने के कारण रविवार को वाहनों की जाम लगी रही। करीबी दो घंटे के बाद एक एक कर वाहनों का निकलना शुरू हुआ। करमैनी गांव के पास बने बडे गढे मे ट्रक के फंस जाने से जाम लग गया। एनएच-28 पर बने बडे गढे को पार करने मे राहगिरो को परेशिनी हो रही हैं। इतनी दुर सडक पर चलने वाले यात्रियो को अपने इष्टदेव को याद करना पड रहा हैं।
कुचायकोट प्रखंड के पहाडपुर दयाल से भठवा तक एनएच पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सडक की हालत यह हो गई हैं कि सडक मे गढा है कि गढे मे सडक कहना मुश्किल है। करमैनी मोड से रेलवे फाटक तक रोज वाहन सडक के गढे में फस रहे है। वाहनों के गढे मे फसने के कारण आए दिन रोड पर जाम लग रहा है। जिससे माल वाहक वाहनों के अलावे यात्री वाहन घटों फस जा रहे है। वाहनो के फसने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। एमबुलेंस व छोटे वाहन चालक भठवा से पहाडपुर दयाल तक रुट बदल कर जा रहे है। शनिवार को भारी बरिश होने से रातभर वाहनो की जाम लगी रही।
विदित हो कि भठवा से पहाडपुर दयाल तक एनएच 28 वन वे है। वनवे होने से भी वाहन चालको मे रोज दुघर्टना का भय बना रहता है। वाहनों के जाम लगाने से विधालय के छात्रों को आने जाने मे काफी परेशानी होती है। सडक पार करके प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विहार विकास विधालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमैनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुचायकोट कन्या तथा बालक प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र मे पढने के लिए जाते है। कुछ माह पहले पीएमके मे पढने जा रही एक छात्रा की ट्रक से ठोकर लगने से मौत भी हो चुकी है। इसके बाद से एनएचआइ व प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे। सबसे बड़ी परेशानी छात्रों को हो रही है