गोपालगंज के सासामूसा चीनी मिल चालू कराने को ले किसानों का सत्याग्रह हुआ शुरू
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थिति सासामूसा चीनी मिल हादसे के बाद से बंद पड़े सासामुसा चीनी मिल को चालू करने की मांग को लेकर बुधवार से दियारा संघर्ष समिति का सत्याग्रह शुरू हो गया। सत्याग्रह के पहले दिन दियारा संघर्ष समिति के बैनर तले किसान इस चीनी मिल के गेट पर धरना पर बैठ गए। कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में किसान तथा मिल मजदूर शाम तक मिल गेट पर डटे रहे । इस दौरान यह ऐलान किया गया कि जब तक मिल को चालू नहीं किया जाता है तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा।
दियारा गंडक संघर्ष समिति के संयोजक अनिल कुमार मांझी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चीनी मिल को बंद रहने से गन्ना कास्तकारों व मिल में कार्यरत कर्मियों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं दूसरे मिल में इस क्षेत्र के कास्तकारों के साथ गन्ना बेचने में सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र के किसानो का गन्ना विष्णु शुगर मिल में देने की व्यवस्था की गई है । लेकिन पर्ची उपलब्ध नहीं हो पा रही है । इसके साथ ही भाड़े के रूप में भारी रकम मांगी जा रही है। किसानों के गन्ना खेत में सूख रहे हैं। इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसान अपने गन्ने को बेचने व आगे गन्ने की खेती करने को लेकर आशंकित हैं। दियारा क्षेत्र के किसानों के लिए मुख्य नकदी फसल गन्ना ही है। मिल को अगर समय रहते चालू नहीं कराया जाता है तो यह आंदोलन को तेज किया जाएगा।