गोपालगंज: चोरी से बिजली जलाने के मामले में बिजली विभाग द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज: कटेया प्रखंड के बेलही खास पंचायत में बिजली विभाग के द्वारा अभियान चलाकर बिजली चोरी के आरोप में 3 लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
विदित हो कि बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल बकाया एवं बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।उसी क्रम में कनीय विद्युत अभियंता अजीत यादव के नेतृत्व में प्रखंड के बेलही खास पंचायत में जांच की गई। जहां तीन लोगों को चोरी से बिजली जलाने के आरोप में जुर्माने की राशि वसूलने के लिए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिनमें बेलही खास निवासी रमेश तिवारी के विरुद्ध 12400 रुपए, विजय प्रकाश तिवारी के विरुद्ध 12400 रुपये एवं पटखौली गांव निवासी रामचंद्र शाह के विरुद्ध 9593 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।