गोपालगंज

गोपालगंज के लाल प्रदीप ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल किया 26वां रैंक, जिला का नाम किया रौशन

गोपालगंज: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में गोपालगंज के लाल प्रदीप सिंह ने 26वां स्थान लाकर अपने माता पिता समेत पुरे जिला का नाम रौशन किया है। जबकि हरियाणा के हिसार के रहने वाले प्रदीप सिंह प्रथम रैंक लाकर ऑल इंडिया टॉपर रहे एवं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं। इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 26 वें स्थान पर रहे प्रदीप सिंह गोपालगंज के मूल निवासी हैं। फिलहाल इंदौर में रह रहे प्रदीप सिंह को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पिछले वर्ष 93 वां रैंक मिला था और भारतीय राजस्व विभाग में बतौर आयकर अधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किए गए। प्रदीप सिंह 1991से ही पिता के साथ इंदौर में रह रहे हैं और सिविल सेवा की तैयारी करते थे। सिर्फ साढ़े 21 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले प्रदीप देश में सबसे कम उम्र के आईएएस की सूची में शामिल हैं।

यूपीएससी में 26वां रैंक लाने वाले प्रदीप सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता मनोज सिंह पेट्रोल पंप पर काम किया करते थे। मां हाउस वाइफ हैं। जबकि, प्रदीप के भाई निजी कंपनी में काम करते हैं। प्रदीप बताते हैं कि उनके दादा ने अंतिम इच्छा जतायी थी कि उसका पोता सिविल सर्विसेज में जाकर देश सेवा करें। प्रदीप ने यूपीएससी परीक्षा 2018 में भी सफलता हासिल की थी। उस समय पहले प्रयास में प्रदीप ने ऑल इंडिया 93वीं रैंक हासिलकिया था। फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर कार्यरत हैं। यूपीएससी 2019 की परीक्षा में प्रदीप ने भाग्य आजमाया और इस बार 26वां रैंक हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!