गोपालगंज में आठवीं के दिव्यांग छात्र ने आत्महत्या करने का किया कोशिश, छात्र खतरे से बाहर
गोपालगंज के यादोपुर थाना के ख्वाजेपुर गांव में गुरुवार की शाम एक आठवीं के दिव्यांग छात्र ने आत्महत्या करने की कोशिश किया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया। जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यादोपुर थाना के ख्वाजे पुर गांव निवासी भीम शर्मा का पुत्र 15 वर्षीय राजन शर्मा अपने चाचा सहदेव शर्मा के पास रहता है। वह जन्म से ही दिव्यांग है। जबकि उसके माता-पिता पंजाब के लुधियाना में रहते है। उक्त दिव्यांग छात्र अपने चाचा चाची के साथ रहकर ख्वाजेपुर में किसी स्कूल आठवीं में पढ़ता है। गुरुवार को उसके चाची द्वारा किसी बात को लेकर डांट दिया गया। जिसके बाद उसने सल्फास की गोली खाकर सुसाइड की कोशिश की। लेकिन उसकी तबियत बिगड़ते ही परिजन उसे सदर अस्पताल ले आये जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
.