गोपालगंज के कुचायकोट में चल रहे सरकारी योजनाओं का विकास आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं का बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के विकास आयुक्त सुभाष शर्मा ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत सरकार भवन तथा मनरेगा के तहत पोखरे के कराए जा रहे जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी पाकर विकास योजना आयुक्त ने स्थानीय पदाधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। विकास आयुक्त ने निरीक्षण के क्रम में रामपुर खरेया पंचायत में भी कुछ योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विकास आयुक्त के साथ गोपालगंज डीएम तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
विदित हो कि गुरुवार की दोपहर बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के विकास आयुक्त सुभाष शर्मा अचानक कुचायकोट प्रखंड कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचकर उन्होंने प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय की प्रांगण में कराए गए विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद विकास आयुक्त पदाधिकारियों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां प्रांगण में अस्पताल के नए भवन का उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विकास आयुक्त द्वारा अस्पताल परिसर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद विकास आयुक्त कुचायकोट पंचायत के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन पहुंचे। यहां पंचायत सरकार भवन के खस्ताहाल को देख विकास आयुक्त भड़क उठे। उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों तथा पंचायत सचिव के साथ मुखिया को भी फटकार लगाई। पंचायत सरकार भवन में न तो योजना से संबंधित बोर्ड लगाया गया था और ना ही विद्युत की वायरिंग ठीक-ठाक हालत में थी। इसके अलावा नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन की छत भी जगह-जगह से उखड़े हुए थे और फर्श भी टूटा पाया गया। सुभाष शर्मा ने इसी पंचायत में 10 लाख लागत से मनरेगा कार्यक्रम के तहत पोखरे के जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया। इसमें भी अनियमितता को लेकर विकास आयुक्त ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। हालांकि पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया।
प्रखंड मुख्यालय के निरीक्षण के बाद विकास आयुक्त रामपुर खरेया पंचायत के कुछ चयनित योजनाओं के निरीक्षण के लिए निकल पड़े। उनके साथ डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एसडीओ वर्षा सिंह, बीडियो दीप चंद जोशी, सीओ चौधरी राम समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
.