गोपालगंज: तरबूज लदे ट्रक में छिपाकर हो रही थी प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तरबूज लदे ट्रक में छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रहे हैं भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करो से पुछ ताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि सदर एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली थी की एक ट्रक द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरफ की तस्करी की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस द्वारा यूपी से आने वाली विभिन्न वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच एक ट्रक से प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद किया गया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पंजाब के तरनतारन गांव निवासी बालका सिंह और गुरदीप सिंह के रूप में की गई।
इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाना पुलिस ने तरबूज के अंदर छिपाकर एक ट्रक में हरियाणा से बंगाल ले जाए जा रहा प्रतिबंधित कफ सिरप की 30,000 बोतलें बरामद किया गया। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।