गोपालगंज में बीमार भाई को देखने मायके जा रही वृद्ध महिला को ऑटो ने मारा ठोकर, हुई मौत
गोपालगंज में बीमार भाई को देखने मायके जा रही वृद्ध महिला को ऑटो ने ठोकर मार दिया। जिसमे इलाज के दौरान गोरखपुर ले जाते वक्त रास्तें में उसकी मौत हो गई। मौत की घटना के बाद पूरा परिवार में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना मीरगंज-पगरा मुख्य मार्ग पर स्थित भोरे थाना के भोरे चारमुहानी की है।
मिली जानकारी के अनुसार भोरे थाना के नारू चकरवा गांव की रामचन्द्र भगत की 60 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी अपने बीमार भाई फुलवरिया थाना के मजिरवा कला निवासी चन्द्रिका सिंह को देखने के लिए गुरुवार की शाम मायके जा रही थी। अभी वह घर भोरे चारमुहानी ही पंहुची थी तभी एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया। जख्मी हालात में परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पंहुचाया जहां से डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर जाते वक्त रास्तें में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन उसे पुनः घर लाये जहां से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
.