गोपालगंज में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवती को लम्बे समय से शादी का झांसा देकर उसका दौहिक शोषण कर रहा था। जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
दर्ज प्राथमिकी में युवती ने आरोप लगाया है कि उसके ही गांव के मुजफ्फर अली ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाने के बाद उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। गर्भवती होने के बाद जब उसने शादी करने के लिए मुजफ्फर अली पर दबाव बनाया तो उसने उसके साथ शादी करने से इन्कार कर दिया। पीड़ित युवती के बयान पर महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी में मुजफ्फर अली को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस कांड दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।