गोपालगंज के ससामुसा में दिनदहाड़े बैंक लूटकांड को अंजाम देने वाले 5 लुटेरे गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाने के सासामूसा एनएच 28 किनारे स्थित पंजाब नेशनल बैंक से हुई आठ लाख उनसठ हजार आठ सौ रुपए लूट के मामले में पुलिस पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटी गई राशि में से एक लाख रुपये सहित एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है।
गोपालगंज एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि लूट की घटना के बाद हथुआ व सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। स्पेशल टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कांड का मास्टर माइंड व कटेया थाने के छितौना गांव का छोटेलाल सिंह पहले पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर अन्य चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ से पता चला है कि बैंक लूट में अन्य बदमाश भी शामिल थे। एसपी ने बताया कि लूटकांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि सासामूसा बैंक लूटकांड मामले की खुलासा करने वाले पुलिस की टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। टीम में हथुआ व सदर एसडीपीओ, टेक्निकल सेल के अधिकारी व जिले के कई थानाध्यक्ष शामिल हैं। स्पेशल टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने दस दिनों के अंदर इस कांड का खुलासा कर लिया है।
गौरतलब है कि बीते 30 दिसंबर 2017 को सासामुसा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 8 लाख 62 हजार की लूट हुई थी। अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की सासामुसा शाखा से 8 लाख 68 हजार रुपये लूट लिये थे। आप को बता दे की सासामुसा में वर्ष 2004 में भी एसबीआई की शाखा में लूट हुई थी। तब अपराधियों ने बैंक के गार्ड को गोली मारकर उनसे मौत के घाट उतर दिया था। उसके बाद करीब 3 लाख रुपये लूट लिए थे। उस घटना के कई साल बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।