गोपालगंज

गोपालगंज के पंचदेवरी में आयोजित सेमिनार में बच्चों ने सीखे अपने लक्ष्य पाने के तरीके

गांव के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यदि उन्हें उचित प्रोत्साहन और सही मार्गदर्शन मिले तो वे भी अपनी जिंदगी में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उक्त बातें पंचदेवरी के ज्ञानधारा में ज्ञान सवेरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘आईआईटी की कहानी आईआईटियन की जुबानी ‘ में बतौर मुख्यातिथि के रूप में आए वर्षो लंदन में काम करने वाली आईआईटियन सीमा तिवारी दीक्षित नेें कहा।

वहीँ बच्चों को संबोधित करते हुए बीएचयू से आईआईटि की पढ़ाई करके यूरोप में काम कर के लौटे राजीव दीक्षित ने उक्त सेमिनार में गांव के बच्चों को आईआईटि पास करने के टिप्स देते हुए कहा कि मैथ में रुचि, खटने की क्षमता और सही मार्गदर्शन से कोई भी आईआईटि की परीक्षा पास कर सकता है। उन्होंने आईआईटि के पूर्व और उसके बाद की दस्ता को विस्तार से बताया। साथ ही यह भी बताया कि आईआईटि की परीक्षा पास कर के हम पद, पैसा व प्रतिष्ठा ही नहीं पाते अपितु इस देश के लिए अत्यंत उपयोगी नागरिक भी बन जाते हैं। हमें तमाम अविष्कार करने का अवसर उपलब्ध हो जाता है।

उक्त सेमिनार में कई बच्चों ने आईआईटियन, आईएस व पीसीएस बनने के संकल्प भी लिए। सेमिनार का संचालन डॉ. दुर्गा चरण पाण्डेय और अमित पारिजात ने किया।

उक्त अवसर पर सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ साथ सत्येंद्र पाण्डेय, ब्रिज किशोर तिवारी, शैलेन्द्र चौरसिया, नीरज कुमार तथा राम नरेश मिश्रा सोनू दुबे सहित तमाम अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!