गोपालगंज के बैकुंठपुर में आरटीपीएस काउंटर पर खड़े युवक को गार्ड ने बेवजह पिटा
गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अंचल गार्ड ने आर टी पी एस पर निवास बनवाने आय एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक के बेवजह पिटाई से परिसर में मौजूद नाराज़ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
बताया जाता है कि गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लम्बी लम्बी कतार लग रही है। कतार में खरा कृतपुरा गांव निवासी नेहाल अंसारी ने परिसर में तैनात अंचल गार्ड से कुछ पुछताछ कर रहा था। नेहाल के पूछताछ से नाराज होकर अंचल गार्ड ने नेहाल अंसारी को मारते पीटते गार्ड रूम में ले गया और वहाँ जाकर उसकी जमकर पिटाई करने लगा। युवक के बेवजह पिटाई से परिसर में सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीण काफ़ी आक्रोशित हो गए और प्रखंड मुख्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचल गार्ड की शिकायत सी ओ राणा रंजीत सिंह व बी डी ओ निभा कुमारी से किया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य उमाशंकर प्रसाद यादव ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।