गोपालगंज

गोपालगंज: चनावे स्थित मंडल कारा में कैदियों को जेल में लीगल एड क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

गोपालगंज: मंडल कारा चनावे में कैदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने वास्ते नवनिर्मित लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश मालवीय द्वारा जिला पदाधिकारी मकसूद आलम एवं आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में सब-जज प्रथम शैलेंद्र कुमार राय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रमोद कुमार महथा, प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद मिस स्वाति दुबे, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निलेश भारद्वाज भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के समय काराधीक्षक, उपाधीक्षक एवं अन्य कारा प्रशासन के पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

चनावे स्थित मंडल कारा में स्थापित इस नवनिर्मित लीगल एड क्लीनिक में कैदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार से पैनल अधिवक्ता सप्ताह में चार दिन जेल विजिट का कार्य के दौरान लीगल एड क्लिनिक में बैठ कर विधिक सहायता संबंधित कार्यों का संपादन करेंगे। उक्त के अलावा मंडल कारा में सजायाफ्ता कैदियों में से दो कैदीयो को पीएलबी के रूप में भी चयनित किया गया है, जो प्रतिदिन मंडल कारा में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में उपस्थित होकर तथा जेल के सभी वार्डो में घूम घूमकर कैदियों के विधिक सहायता संबंधी कैदियों को चिन्हित करना एवं लीगल एड क्लीनिक में उपस्थित अधिवक्ताओं के समक्ष प्रस्तुत करना एवम विधिक सहायता संबंधी आवेदन प्राप्त कर आवेदन को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा तत्पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नियमानुसार कैदियों को मुफ्त विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

जेल लीगल एड क्लिनिक की स्थापना हो जाने से कैदियों को अब विधिक सहायता संबंधी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, कोई भी कैदी जो अपने वादों में अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है अथवा गरीब है, वैसे कैदी लीगल एड क्लीनिक में संपर्क स्थापित कर मुफ्त अधिवक्ता प्राप्त करने हेतु अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं, तत्पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अविलंब उनके वादों में अधिवक्ता उपलब्ध कराई जाएगी और उपलब्ध कराए गए अधिवक्ता संबंधित कैदी के वाद में अग्रतार कार्रवाई करेंगे।

उद्घाटन पश्चात मौके पर तीन कैदियों को उनके वादों में अधिवक्ता नहीं होने की स्थिति में पैनल अधिवक्ता अजय कुमार द्वारा उन कैदियों का अबिलम आवेदन लिया गया। उनके आवेदनों पर अतिशीघ्र अधिवक्ता उपलब्ध कराकर उनके वादों में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। उपरोक्त के पश्चात कारा में स्थापित रेडियो स्टेशन का भी उद्घाटन जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जिला पदाधिकारी एवम आरक्षी अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रेडियो स्टेशन की स्थापना होने से कारा के कैदी भी अब समाचार, भजन, संगीत सुन सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!