गोपालगंज में पान की दुकान के आड़ में शराब बेचने वाला धंधेबाज शराब के साथ गिरफ्तार
गोपालगंज में लोकसभा चुनाव को सफल बनाने हेतु प्रशासन द्वारा की जा रही प्रयासों के अंतर्गत कटेया थाने के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक लंकेश पंडा ने कटेया बाजार के एक पान की दुकान से मंगलवार की रात आज 8.200 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात थाने के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक लंकेश पंडा गश्ती पर थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली की कटेया बाजार में एक व्यक्ति पान की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने का काम कर रहा है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पान की दुकान की सघन तलाशी ली तो दुकान से देसी शराब की 32 बोतलें जो मात्रा में 6.400 लीटर एवं अंग्रेजी शराब की 10 बोतलें जो मात्रा में 1.800 लीटर बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति हीरो पान दुकानदार कटेया वार्ड नंबर 3 निवासी रामनारायण प्रसाद का पुत्र सूरज प्रसाद बताया जा रहा है।
पुलिस ने बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत बरामद शराब को जप्त करने के साथ ही पकड़े गए सूरज प्रसाद को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
.