गोपालगंज में बच्चो की अनूठी मुहीम, हाथों में तख्ती लेकर मतदान करने को कर रहे है अपील
लोकसभा चुनाव का अबतक चार चरण मतदान पूरा हो गया है। अब कुछ चरण के मतदान और बाकि है। इसको लेकर सभी दलों के द्वारा प्रत्याशियो को लुभाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। चुनाव आयोग के द्वारा भी लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बावजूद इसके वोटरों में ख़ासा उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है। वोटरों को लुभाने के लिए गोपालगंज के बच्चों ने भी अनोखी मुहीम शुरू की है। ये बच्चे रोज अपने अपने मोहल्ले में घूमकर हाथों में तख्ती लेकर अभिभावकों को मतदान करने की अपील कर रहे है।
गोपालगंज के हजियापुर में निशुल्क कोचिंग संस्था में पढने वाले बच्चे इन दिनों लोगो के बिच चर्चा का विषय बने हुए है। ये नन्हे नन्हे बच्चे जिन्हें राजनीती का ककहरा भी नहीं पता है। लेकिन इन्हें यह जरुर पता है की हर देशवासियो को जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है। उन्हें मतदान अवश्य करना चाहिए। गोपालगंज में भी छठे चरण में चुनाव है। आगामी 12 मई को गोपालगंज लोकसभा सुरक्षित सीट के लिए मतदान होना है। जिसको लेकर पुरे बिहार में रिकॉर्ड मतदान हो। इसके लिए इन बच्चो के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ये हजियापुर मोहल्ले के बच्चे रोजाना अपने हाथो में मतदान को लेकर लिखे हुए स्लोगन की एक तख्ती लेकर कोचिंग संसथान पहुचते है। कोचिंग आने से पहले और कोचिंग से छूटने के बाद ये बच्चे अपने मोहल्ले और गाँव में यह जागरूकता सन्देश लेकर जाते है। अपने अभिभावक से मतदान जरुर करने की अपील करते है।
इस निशुल्क कोचिंग संस्था को चलाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता गीता कुमारी के मुताबिक मतदान को लेकर लोगो में जागरूकता हो। इसको लेकर बच्चे जागरूकता अभियान चला रहे है। यह जागरूकता अभियान कई दिनों से चलाया जा रहा है। एक अच्छी और लोकप्रिय सरकार का गठन हो। जिससे हर देशवासियो की तरक्की हो। इसलिए लोगो से साफसुथरी सरकार चुनने और लोगो ने मतदान में बढचढ कर हिस्सा लेने की अपील की जा रही है।
बच्चो के द्वारा चलायी जा रही ऐसी जागरूकता अभियान की डीएम ने भी प्रशंसा की है। डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा की जिले में मतदान को लेकर स्वीप गतिविधि चलायी जा रही है। लेकिन बच्चो के द्वारा ऐसा जागरूकता अभियान मतदान प्रतिशत बढाने के लिए बेहतरीन प्रयास है।
.