गोपालगंज: विश्वंभरपुर मे डीएम ने गंडक नदी पर मरम्मती व कटाव विरोधात्मक कार्यो का किया निरक्षण
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के विश्वंभरपुर मे शनिवार को बाढ़ पूर्व चल रहे गंडक नदी पर मरम्मत कार्य व कटाव विरोधात्मक कार्यो का निरीक्षण किया गया। विरोधात्मक कार्य धीमी गति से होते देख डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने अभियंताओ व कार्य एजेंसियों को जमकर फटकार लगाई।
डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के प्रति दिन का रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे। जीओ बैग, एनसी क्रेट, मिट्टी व बालू भरी बोरी को जगह-जगह रखने के निर्देश दिया। बांध निर्माण के विरोधात्मक कार्य कार्य में लगे सभी मजदूरों का पंजीकरण कर उन्हें कोविड वेकसीनेशन कराने का निर्देश कार्य एजेंसी व अभियंताओ को दिया। उन्होंने कार्य मे तेजी लाने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समय से कार्य पूरा नही होने पर कार्रवाई की जाएगी।
विदित हो कि विशंभरपुर में चार स्थानों पर निरोधात्मक कार्य कर रहा है पिछले दिनों या तूफान के दौरान हुए हल्की बारिश ने चार बेडवार धस गया था। इसको लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए आवाज उठाई थी। शनिवार को पहुंचे डीएम ने सभी बिंदुओं पर जांच की।
मौके पर एसपी आनन्द कुमार, सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, बीडीओ वैभव शुक्ल, सीओ उज्जवल कुमार चौबे, अभियंता श्रीनिवास प्रसाद व अभियंता मुकेश कुमार सिंह सहित विभाग के तमाम लोग थे।